KTM 390 Duke: आते ही सभी स्पोर्ट बाइक के छक्के छुड़ा देगी यह बाइक, पलक झपकते ही आंखों के सामने से हो जाएगी गायब
KTM 390 Duke: भारतीय मार्केट में लगातार स्पोर्ट बाइक का चलन बढ़ रहा है, युवाओं के दिलों में स्पोर्ट बाइक खरीदने का अलग ही जुनून देखने को मिलता है, हर कोई आज के समय में स्पोर्ट बाइक खरीदने की इच्छा जाता रहा है, हालांकि स्पोर्ट बाइक के बीच काफी तगड़ा कंपटीशन देखने को मिलता है।
लेकिन इनमें सबसे ज्यादा पसंद बजाज की केटीएम बाइक की जाती है, इसका डिजाइन और फीचर्स लोगों को काफी आकर्षित करते हैं, इसी बीच अब केटीएम ने इस पॉकेट-फ्रेंडली दमदार बाइक को एक नया रूप दिया है, दरअसल कंपनी जल्द ही केटीएम के नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है, लेकिन इससे पहले इसका लुक इंटरनेट पर लीक हो गया है।
मौजूदा KTM 390 Duke से ज्यादा दमदार मिलेगा इंजन
जानकारी के लिए आपको बता दें मौजूदा KTM 390 Duke बाइक में आपको 373.27cc का इंजन देखने को मिलता है जो 43.5PS की पॉवर 37 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, लेकिन KTM 390 Duke 2024 में आपको 398.7cc का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है,
यह लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर 44.86PS की मैक्स पावर और 39 nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। आगामी केटीएम 390 ड्यूक के इसके फ्रंट में 320mm और 240mm डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलने वाली है। यह पावरफुल मोटरसाइकिल राइडर्स को अलग ही फील देने वाली है।
2024 में लॉन्च होगी नई केटीएम 390 ड्यूक
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक नई केटीएम बाइक 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है, यह बाइक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू कलर में देखने को मिलने वाली है, वहीं इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3.30 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है। और पढ़ें