शेड्यूल जारी, 90763 प्रारम्भिक शिक्षकों की बहाली 31 अगस्त तक

बिहार, शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 90763 प्रारम्भिक शिक्षकों की बहाली 31 अगस्त तक कर दी जाएगी।

हाल ही में बिहार शिक्षा विभाग ने यह घोषणा की थी की बिहार विधान सभा चुनाव से पहले 71 हजार प्रारम्भिक विद्यालयों में 90763 शिक्षकों की बहाली की जाएगी। आज शिक्षा विभाग ने एक शेड्यूल जारी कर दिया है।

जिसमे सभी जानकारी दी गई है की कब से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने के लिए कौन कौन से व्यक्ति योग्य है। ये सभी जानकारी इस शेड्यूल में बता दिया गया है।

NIOS से 18 महीने का डीएलएड कोर्स कर रखा है वो भी कर सकेंगे आवेदन:

NIOS से 18 महीने का डीएलएड कोर्स किये हुए लोग भी 15 जून से 14 जुलाई तक अनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें वो लोग आवेदन करने के योग्य होंगे जिन्होंने आवेदन की तिथि से पहले TET या STET उतिर्ण कर चुके है।

सोमवार 8 जून को शिक्षा विभाग के उपसचिव अरसद फिरोज ने प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जो लोग पहले से आवेदन किये हुए है उनलोगों को दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

कितने शिक्षकों का नियोजन होना है इसबार?:

इसबार वर्ग 1 से 5 तक 63951 शिक्षकों की बहाली की जाएगी तथा कक्षा 6 से 8 तक के लिए 26811 शिक्षकों की बहाली की जानी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है की वर्ग 1 से 5 तक के बहाली में डीएलएड या इसके समकक्ष डिग्री वालों को प्राथमिकता दिया जाएगा। डीएलएड अभ्यर्थी नहीं मिलने पर बिएड के साथ 6 माह का ब्रिज कोर्स वालों को मौका दिया जाएगा।

विभाग का अनुमान है की NIOS से 2.17 लाख कंडीडेट में से डीएलएड के साथ TET पास लगभग 7 हजार अभ्यर्थी होंगे जो इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। पंचायत, प्रखंड एवं विभिन्न नियोजनालय के माध्यम से प्रारम्भिक विद्यालय में 90763 शिक्षकों की बहली होनी है।

नियोजन के लिए नई शेड्यूल का विवरण इस प्रकार है:

read more

Exit mobile version