उजियारपुर: सातनपुर में NH-28 पर एक अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग…
उजियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर पंचायत में एनएच 28 पर काली मंदिर के पास रविवार की शाम को एक अल्टों कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। लेकिन कार में सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए। कार में सवार व्यक्ति को हल्की चोटे आई है, एक व्यक्ति अचेत हो गया एवं ड्राइवर के साथ अन्य सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को एक अल्टो कार मुजफ्फरपुर से बलिया बेगुसराई जा रही थी इसी क्रम में सातनपुर NH -28 पर काली मंदिर के पास रोड के बगल में एक पानी से भरे गड्ढे में आगे से आ रही एक ट्रक से बचने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में कुल 05 लोग सवार थे जिसमें से 01 बच्चा और 4 वयस्क लोग सवार थे।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया गया। वही पलटी हुई कार को भी क्रैन से बाहर निकाल लिया गया है। कार में सवार व्यक्तियों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। वही घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए दलसिंहसराई अस्पताल भेज दिया गया है।