OPPO K13 5G: आज होने जा रहा है लॉन्च, जानिए इस स्मार्टफोन के बारे मे
oppo भारतीय मार्केट मे एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम OPPO K13 5G है। इस फोन के लॉन्च के बारे मे oppo की तरफ से उनके ऑफिसियल X प्लेटफॉर्म पर बताया गया था की यह फोन आज के दिन यानि की 21 अप्रैल को लॉन्च होगी। इस फोन मे बहुत से बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जो की इसे भारतीय बाजारों मे अलग बनाते है।
oppo एक ऐसा ब्रांड है जो की बहुत ही अच्छे अच्छे स्मार्टफोन बनाने के लिए जने जाते है। क्युकी उनके फोन मे हमेशा से नई तकनीक, शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स होते है। इस फोन मे 5G कनेक्टिविटी, 7000mAh की बरी बैटरी AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सेल जैसे फीचर्स है, जो की इस डिवाइस को बहुत ही अच्छा बनाते है।

बैटरी
OPPO K13 5G मे बहुत ही बरा बैटरी दिया गया है जो की इस फोन की सबसे बारी खासियत है। 7000mAh की बैटरी दिया गया है जो की एक बार चार्ज करने पर काफी लंबे समय तक चलेंगी। इसे चार्ज करने के लिए इस फोन मे 80W का SUPER WOOK चार्जर दिया गया है, जो की इसे तुरंत 0-100% तक चार्ज कर देंगी।
प्रोसेसर
इस फोन मे SNAPDRAGON की तरफ से आनेवाला पॉवरफुल प्रोसेसर SNAPDRAGON 6 GEN 4 का प्रोसेसर दिया गया है जो की इस फोन को स्मूद परफॉर्मेनस देने के लिए काफी है। यह प्रोसेसर गेमिंग मे भी काफी अच्छा परफॉर्म करेगा।
