BiharSamastipurUjiarpur
समस्तीपुर में अगले 48 घंटों में भारी वर्षा, वज्रपात और ठनका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी…
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र पटना द्वारा समस्तीपुर जिला अंतर्गत दिनांक 04.10.2025 से 06.10.2025 तक भारी वर्षा वज्रपात (बिजली गिरना) और 40-60 किमी0 / घंटा की गति से आंधी तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऐस में गंगा नदी, गंडक नदी एवं बागमती नदी सहित विभिन्न जल क्षेत्र में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव, फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन समस्तीपुर ने सभी आम नागरिकों से अपील किया है कि निम्न निर्देशों का पालन करें :-
- अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।
- किसी पेड़ बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण ना लें।
- तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक उच्चे स्थान पर रहे, तो बेहतर हैं।
- नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्त्रोत से दूर रहे और अपने बच्चों को भी दूर रखें।
- खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य ना करें।
- पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, खुले में ना बांधे।
- किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दें।
- किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, समस्तीपुर के दूरभाष संख्या-06274225065 एवं मोबाईल नम्बर-9470090940 पर दी जा सकती है।
उपरोक्त निर्देशों का पालन करके होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं या आपदा से बचा जा सकता है।