Bihar News: शादी विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल
Bihar News: मामला बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत टीकोडीह गांव का है, जहां मंगलवार के रात्री एक शादी की वजह से हो रहे विवाद झड़प मे तपदील हो गई। लड़के वाले लड़की की विदाई करने के लिए धनबाद से गाव पहुचे थे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो की जल्द मारपीट मे बदल गई। मारपीट की स्थिति को देख कर गाँव वालों ने पुलिस को बताया।

पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। विवाद शांत करने गई पुलिस पर ही गाँव वालों ने हमला कर दिया। इस हमले मे पुलिस के हवलदार अरुण राऊत का पैर टूट गया, और बाँकी के छ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों के इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी मे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार लड़की पक्ष वालों ने लड़का पक्ष वालों को बंधक बना लिया था। जब पुलिस के टीम उन्हे छुड़ाने पहुंची तब गाँव वालों ने अचानक से ईंट और पत्थर से हमला करना सुरू कर दिया। गाँव वालों का हमला इतना तीव्र था की पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
अभी के लिए पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण मे लेते हुए 32 लोगों को अपने हिरासत मे लिए है। और आगे की जो कारवाई हो वह जारी है।
One Comment