Sonali Phogat biography: बीजेपी नेत्री एवं टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, जानिए इनकी बायोग्राफी
Sonali Phogat biography: बीजेपी नेत्री, बिग बॉस फेम और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत. सोनाली फोगाट की मौत की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने भी की है. वही सोनाली फोगाट की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिवार वाले हरियाणा से गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं. सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की मौत भी 2016 में फार्म हाउस में इसी तरह हुए थे.
फतेहाबाद के भुत्थान खुर्द में ढाका परिवार की बेटी अपने पूर्व निर्धारित तिथि 22 से 25 अगस्त तक गोवा टूर पर थी. सोनाली फोगाट टिक टॉक वीडियो बनाने के कारण चर्चा में बनी रहती थी. 2006 में उन्होंने एंकरिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत. सोनाली हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग का काम करती थी.
Sonali Phogat biography
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भुत्थान कालन गांव में हुआ था. उनका होमटाउन हरियाणा के हिसार जिले में है. सोनाली फोगाट जाट परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता एक किसान के रूप में काम करते हैं. सोनाली फोगाट के एक भाई और तीन बहने हैं. सोनाली फोगाट की शादी संजय फोगाट के साथ हुई थी. सोनाली फोगाट की एक बेटी है जिसका नाम यशोधरा फोगाट है.
सोनालि फोगाट(Sonali Phogat) का करियर
सोनाली फोगाट अपने करियर की शुरुआत 2006 में हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग के साथ की थी. 2 साल के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली 2008 में. साथ ही 2019 ईस्वी में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव की लड़ी उन्होंने. सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में म्यूजिक वीडियोस भी कर चुकी है. सोनाली फोगाट का पहली फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था.
सोनाली फोगाट बिग बॉस में भी शामिल हो चुकी है. उसी ग्रामीणों ने बताया था कि उनके पति के मरने के बाद काफी लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया था जिसके बाद वह बिल्कुल अकेली पड़ गई थी. सोनाली फोगाटकई बार आंदोलनों के कारण विवादों में बनी रही है. वहीं इनकी मौत पर कई सारे दिग्गज नेताओं ने दुख प्रकट किया है. read more