उजियारपुर थाना में पदस्थापित SI संजय कुमार का शराब माफिया के साथ फोटो वाइरल होने के बाद, एसपी ने किया सस्पेंड
उजियारपुर थाना में पदस्थापित SI संजय कुमार का शराब माफिया के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल होने के बाद समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने कारवाई करते हुए दरोगा संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया।
पिछले कुछ दिनों से एक फोटो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही थी जिसमें शराब कारोबारी मंजय राय दरोगा संजय कुमार के बेटे के रिंग समारोह में शामिल होकर फोटो खिचवाया था।

प्राप्त जानकारी अनुसार उजियारपुर थाना में लगभग दो वर्षों से पदस्थापित दरोगा संजय कुमार अपने बेटे के रिंग समारोह में शराब कारोबारी को आमंत्रित किया था। जिसमें रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए शराब कारोबारी मंजय राय गया था। इसी दौरान एक फोटो खींची गई थी जिसमें मंजय राय, दरोगा संजय कुमार और उनके बेटे और होने वाली बहु एक साथ नजर आ रही है।
जब यह फोटो वाइरल हुई तो समस्तीपुर एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए दलसिंहसराय डीएसपी विवेक शर्मा को मामले कि जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद डीएसपी विवेक शर्मा ने मामले कि जांच पूरी कर सोमवार को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया है कि वाइरल हो रहे फोटो में दिख रहे व्यक्ति दरोगा संजय कुमार ही है और यह फोटो उनके बेटे के रिंग सेरेमनी कि है जो गया में रखी गई थी।
सत्यता कि पुष्टि होने पर हुई कार्रवाई
समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर उजियारपुर में पदस्थापित दरोगा संजय कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले कि गंभीरता को देखते हुए इसमें जांच करवाई गई थी।
जांच में मामला सत्य पाई गई। जिसके बाद दरोगा संजय कुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हे सस्पेन्ड कर दिया गया है। साथ ही निलंबन कि अवधि में उनका मुख्यालय समस्तीपुर पुलिस केंद्र किया गया है।