Super Blue Moon 2023: इस दिन नजर आएगा सबसे बड़ा और चमकीला चाँद, 5 साल बाद नजर आएगा यह अद्भुत नजारा!
Super Blue Moon 2023: इस साल यानी 2023 में दो पूर्णिमा है, इसकी वजह से 30 अगस्त को आसमान में चांद रोज के मुकाबले थोड़ा बड़ा और चमकीला नजर आएगा, इस खगोलीय घटना पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है, क्योंकि इससे पहले करीब 5 साल बाद यह अद्भुत नजारा देखने को मिला था।
30 अगस्त को निकलेगा ब्लू मून!
बुधवार 30 अगस्त को आसमान में चांद रोज की तुलना से 14 प्रतिशत बड़ा होने वाला है, वहीं इसकी चमक भी रोज के मुकाबले अधिक होने वाली है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले यह नजारा साल 2018 में देखने को मिला था, क्योंकि उस साल भी एक महीने में दो पूर्णिमा थी,
वही इस बार भी अगस्त के महीने में दो पूर्णिमा है, पहली पूर्णिमा एक अगस्त को थी जबकि दूसरी पूर्णिमा 30 अगस्त 2023 को है, ऐसे में अब 5 साल बाद फिर से आसमान में ब्लू मून नजर आएगा।
कब और कहां देख सकेंगे ब्लू मून!
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सूरज ढलने के तुरंत बाद ब्लू मून देखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह उस वक्त बेहद खूबसूरत नजर आता है, हालांकि इस बार ब्लू मून अमेरिका में दिखाई देगा, क्योंकि जिस वक्त ब्लू मून नजर आएगा उस वक्त भारत में दिन का समय होगा, इस वजह से यह भारत में नहीं देखा जा सकता है, हालांकि भारत के लोग स्मार्टफोन और टीवी में ब्लू मून का दीदार कर सकेंगे।
जानकारी के लिए आपको बात दे कि ईस्टरन डेलाइट टाइम के अनुसार 8 बजकर 37 मिनट पर ब्लू मून सबसे ज्यादा चमकदार होगा और इस अद्भुत नजारे को हर कोई अपनी आंखों में कैद करने के लिए बेकरार नजर आ रहा है।