Tata BlueScope Steel: टाटा ब्लूस्कोप स्टील में रिकार्ड हुई लाभ, कर्मियों को 20% बोनस मिलने की आस
Tata BlueScope Steel Jamshedpur: टाटा ब्लूस्कोप स्टील कलर कोटेड स्टील, मेटल रूफिंग शीट, इंडस्ट्रियल वॉल क्लैडिंग सॉल्यूशंस और स्टील बिल्डिंग के अग्रणी उत्पादकों में से एक है। इसका उत्पादक इकाई जमशेदपुर, श्रीपेरंबदूर, भिवाड़ी और पुणे में स्थित है। इस वर्ष Tata BlueScope कर्मचारियों को भी बेहतर बोनस की आस है।
Tata Steel ने कर्मियों के बोनस के बाद इस वर्ष भी समझौता होना निश्चित है। पिछले वर्ष Tata BlueScope कर्मियों को 15.96 % बोनस दिया गया था। उसके अनुसार करीब 21,000 से लेकर 55,000 रुपए तक कर्मियों के बैंक खाते में भेजे गए थे। उस समय कंपनी को लगभग 220 करोड़ का लाभ हुआ था।
वर्ष 2021 में बना था 03 साल का फार्मूला
Tata BlueScope Steel में विगत वर्ष 2021 में ही 03 वर्ष के लिए बोनस फार्मूला बनाया गया था। फार्मूले में 05 बिंदु शामिल है, जिसका आकलन कर बोनस राशि तय की जाती है। जिसमें उत्पादन-उत्पादकता, सुरक्षा, लाभ एवं क्वालिटी शामिल है।
बोनस को लेकर यूनियन ने मैनिज्मन्ट को पत्र दे दिया है तथा एक दौर की वार्ता भी हो चुकी है। जिसको लेकर इस वर्ष Tata BlueScope कर्मचारियों को बेहतर बोनस की आस है।
तय फॉर्मूले से 18.67 % बोनस मिलने का चांस
विगत दिनों बोनस पर प्रबंधन से यूनियन की बातचीत हुई थी। जिसमें प्रबंधन की ओर से उत्पादन, लाभ, गुणवत्ता आदि बिंदुओं का जिक्र हुआ था। कर्मचारियों को कितनी राशि मिले इस बात को लेकर काफी मंथन हुई थी। सभी बिन्दुओ को देखते हुए इस बार 18.67 प्रतिशत तक बोनस फार्मूले से बन रहा है।
साथ ही यूनियन नेताओं का कहना था कि इस पर रिकार्ड उत्पादन के साथ ही करीब 250 करोड़ का मुनाफा भी ज्यादा है ऐसे में कर्मचारियों को 20% प्रतिशत बोनस मिलना चाहिए। read more