उजियारपुर में युवक और युवती का शव मिला पेड़ से लटका हुआ, इलाके में फैली सन.सनी
उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी डीह टोला में शनिवार कि सुबह 7 बजे एक पेड़ पर युवक और युवती का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों कि भीड़ घटनास्थल पर लग गई।

घटना के बारे लोगों का कहना है किसी ने कहीं और ह्त्या करके उसके शव को यहां लाकर लटका दिया है। घटना कि सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना कि जांच में जुटी हुई है।
युवक कि पहचान विभूतिपुर प्रखंड के केराई वार्ड संख्या 11 निवासी अक्षय लाल सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार और युवती कि पहचान विभूतिपुर प्रखंड के केराई वार्ड संख्या 04 निवासी स्व अमरेश सिंह कि पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में कि गई है। वहीं पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
वहीं उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया है कि एक लड़का और लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है जिसको लेकर जांच कि जा रही है। साथ ही एफएसएल कि टीम भी मौके पर पहुँच कर घटना कि जांच में जुटी हुई है और आगे कि कार्यवाई कि जा रही है।




