जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्तीपुर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षों का किया निरीक्षण
समस्तीपुर, 12 नवम्बर। आगामी 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में, बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा एंव पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम (वज्रगृह) और सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम श्री कुशवाहा ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना टेबलों की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, प्रवेश एवं निकास मार्गों की सुरक्षा, तथा साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना कक्ष पूरी तरह से स्वच्छ, व्यवस्थित और पारदर्शी हों, ताकि मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि “मतगणना दिवस लोकतंत्र की परीक्षा का दिन होता है, अतः हर स्तर पर सतर्कता और अनुशासन आवश्यक है।” उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मतगणना स्थल पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सभी निर्वाची पदाधिकारी (ROs), तथा विभिन्न कोषांगों के प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय रहे, तथा कैमरों की निगरानी 24 घंटे सक्रिय रखी जाए। डीएम श्री कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांति के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।








