समस्तीपुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों का किया जाएगा परिचलन 20 अक्टूबर से

समस्तीपुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली करीब 20 ट्रेनों का परिचालन 20 अक्टूबर से की जाएगी जिससे की यात्रा करने में हो रही परेशानियों से लोगों को राहत मिलेगा। रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दे चुकी है और 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच इन ट्रेनों का परिचालन अलग अलग तिथि के अनुसार किया जाएगा।

दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ के मौके पर शहरों से घर लौटने वाले लोगों अपने घर आने जाने में परेशानियाँ ना हो इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 20 अक्टूबर से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इन 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 20 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा।

कहा से कहा तक ट्रेन संख्या
हावड़ा – रक्सौल03021/22
सियालदाह – जयनगर03185/86
कोलकाता – गोरखपुर05047/48
हावड़ा – काठगौदम03019/20
उदयपुर – न्यू जलपाईगुड़ी09601/02
हैदराबाद – रक्सौल 07005/06
दरभंगा – जालंधर02551/52
रक्सौल – लोकमान्य तिलक टर्मिनल02545/46
दरभंगा – मैसूर02577/78
बरौनी – एर्नाकुलम02521/22
ये 10 जोड़ी यानि 20 ट्रेनों के लिस्ट है इसमें अप और डाउन दोनों ट्रेनों का संख्या दिया गया है।

स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को सफर करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी देने पड़ सकते है। एक्स्ट्रा पैसे आपके ट्रेनों की रूट के हिसाब से तय की जाएगी। फिलहाल रेलवे 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ही इन ट्रेनों के परिचालनों को स्वीकृति प्रदान की है। यदि इन ट्रेनों को सफलता पूर्वक परिचालन कर लिया जाता है फिर आगे और भी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

Exit mobile version