Samastipur News: ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दो महिला टीचर की मौके पर ही हुई मौत!
Samastipur News: मामला समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधेपुरा गाँव की है, जहां सोमवार यानि की आज के सुबह एक बेहद खतरनाक घटना घटी है। इस घटना मे दो महिला शिक्षक की मौत हो गई है और पाँच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की दो महिला शिक्षक ऑटो मे सवार होके दलसिंहसराय से विद्यापति नगर स्कूल जा रही थी। रास्ते मे ही एक तेज रफ्तार ट्रक आई और उनके ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी की दोनों महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो मे सवार बाकी के पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो के तो परखच्चे उर गए।
वहा के स्थानीय लोगों की मदद लेके घायलों को अस्पताल मे पहुचाय गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है।
One Comment