समस्तीपुर में आग लगने की सूचना पर देर से पहुंची पुलिस तो लोगों ने कर दी पिटाई
समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर रमनी पंचायत के वार्ड संख्या पांच भादोघाट में सुबह 9 बजे के आसपास खाना बनाने के दौरान एक सिलिन्डर ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण घर में आग लगने से भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई और घर के चारों दिशा में आग फैल गई।

देखते हीं देखते आग की लपेट इतनी तेज हो गई की पास में रखे दो और सिलिन्डर में आग पकड़ लिया जिसके कारण वो दोनों सिलिन्डर भी ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण कुल छह घर जिसमें चार लोगों का पक्का मकान एवं दो लोगों का झोपरी का मकान आग की चपेट में आ गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की गुरुवार की सुबह भादोघाट निवासी बबलू चौधरी के घर में रूबी देवी सुबह का खाना बना रही थी इसी दौरान इंडियन गैस सिलिन्डर में अचानक से आग पकड़ लिया और देखते ही देखते आग की लपट इतनी तेज हो गई की बबलू चौधरी और रूबी देवी दोनों आग में झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को घर से बाहर निकाला गया जिसके बाद आग की तेज लपेट में सिलिन्डर ब्लास्ट हो गया।
वही स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुला कर इस घटना में घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया। इस अगलगी के चपेट में गाय और बकरी भी आ गई जिसके कारण बताया जा रहा है की 6 बकरी और एक गाय झुलस कर मर गई एवं घर में रखी लाखों की संपती जलकर नष्ट हो गई।
वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने वारिसनगर पुलिस और सीओ को सूचना दी थी जिसके बाद करीब 2 घंटे बाद पुलिस अग्निशमन गाड़ी लेकर घटनस्थल पर पहुंची जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर भगा दिया। वही एक पुलिसकर्मी बाइक पर घटना का मुआयना करने जा रहे थे।
इसी बीच आक्रोशित लोगों ने उन्हे घेर कर पिटाई कर दी। वहीं अग्निशमन की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाई गई। वहीं घटना के बाद पुलिस पर लाठी से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।




