समस्तीपुर में झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में महिला की मौत; क्लिनिक बंद करके आरोपी हुआ फरार
समस्तीपुर जिलें के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर समथु गाँव में झोलाछाप डॉक्टर के कारण एक महिला की जान चली गई। सर्दी जुकाम कि थी परेशानी लेकिन गलत सुई लगाने के बाद महिला कि अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद महिला के परिजनो ने अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया है कि मृतका 16 जून को अपने ससुराल सुल्तानपुर से अपने मायके आई थी। जिसके बाद उसे सर्दी जुकाम कि परेशानी हुई तो गाँव के ही कम्पाउन्डर विमलेश कुमार नामक व्यक्ति को बुलाया गया। उसने आते ही एक सुई लगा दिया, जिसके बाद महिला कि हालत और खराब हो गई।
ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर विमलेश ने अपने भाई को बुला लिया और उसने फिर एक सूई लगा दी। इसके बाद भी राहत नहीं मिली तो डांटने पर कहा कि मरीज को प्राइवेट अस्पताल लेकर चलिए। लेकिन बीच रास्ते से ही वो लोग फरार हो गया। जब महिला को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी नवीन सिंह की पच्चीस वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में कि गई है। मृतका के चाचा रामनिवास सिंह ने बताया है कि घटना 18 जून की है। भतीजी का पति नवीन दिल्ली में रहता है। सूचना देने के बाद 19 जून को पहुंचे। जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
वही मृतका के पति नवीन ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे का भी ऑफर दिया था। इसके पहले भी उसके इलाज से गांव के कई लोगों की मौत हो चुकी है। पैसे के बल पर हमेशा केस को मैनेज कर लेता है। विमलेश और उसका भाई क्लिनिक बंद करके फरार है। वही मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बना रहा है।
अंगार घाट थानाध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया है कि परिवार वालों का आरोप है कि गलत दवा दिए जाने के कारण महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा। पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया है। जिसके आधार पर FIR दर्जकर छानबीन की जा रही है।