उजियारपुर: अष्टयाम खत्म होने पर बुलाया आर्केस्ट्रा, लड़कियों से करवाया डांस, लाॅकडाउन उल्लघंन के लिए 60 पर दर्ज की गई प्राथमिकी
उजियारपुर प्रखंड के महिसारी गांव में कोरोना महामारी के बीच बुधवार को महावीर चौक पर आर्केस्ट्रा बुलाकर लाकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। आर्केस्ट्रा में लड़कियों के डांस पर भीड़ में शामिल युवाओं ने खुब ठुमका लगाया।
अष्टयाम के संपन्न होने पर लोगों ने आर्केस्ट्रा बुलाकर डांस का कार्यक्रम करवाया था। कार्यक्रम के दौरान लिए गए फोटो और वीडियो में लॉकडाउन एवं साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यक्रम के दौरान ली गई फोटो और विडियो इकट्ठा कर उससे लोगों की पहचान करने में जुट गई है।
साथ ही उजियारपुर पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार बताया कि लॉकडाउन में नाच कराने वाले तथा इसमें शामिल 6 लोगों को नामजद किया गया है और 60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।