उजियारपुर: आज प्रखंड के इन केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा
समस्तीपुर जिलाधिकारी द्वारा दिनांक-30/08/2021 को कोविड-19 टीकाकरण के मद्देनजर की गई समीक्षात्मक बैठक में दिये गए निर्देशालोक मे उजियारपुर प्रखड क्षेत्र के अंतर्गत निम्न जगहों पर दिनाक – 07/09/2021 को कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया है। जिसके सफल कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों एवं कर्मियों का प्रतिनियुक्ति उल्लिखित केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता के लिए की गई है।
साथ ही निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित विद्यालय प्रधान ( जिनका वि0 टीकाकरण केंद्र है ) एवं प्रतिनियुक्त कर्मी / शिक्षक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, टीकाकरण हेतु 09:00 बज़े पूर्वा0 में अपने संबंधित टीकाकरण केन्द्र पर अचूक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जब तक टीकाकरण कार्य संपन्न न हो जाय संबंधित शिक्षक / कर्मी केन्द्र छोड़कर कहीं नहीं जाएँगे एवं रजिस्ट्रेशन बुक पर अंतिम प्रविष्टि अंकन के उपरांत अपना हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे।
हस्ताक्षर नहीं होने पर यह माना जायगा कि संबंधित शिक्षक / कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं थे तथा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी महोदय को प्रतिवेदित कर दी जायगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षक / कर्मी की होगी।
- पंचायत समिति भवन, उजियारपुर
- जय नाथ सेवा सदन, सलेमपुर
- मध्य विद्यालयसातनपुर
- मध्य विद्यालय पचपैका
- पंचायत भवन करिहारा
- मध्य विद्यालय मथुरापुर बालक
- उ0 म0 विद्यालय बेलारी
- पंचायत भवन देसुआ
- उच्च वि0 रेवाड़ी
- प्राथमिक वि0 चकदौलत
- प्राथमिक विद्यालय ढढिहा मल्लाह टोल
- पंचायत भवन अंधैल
- मध्य विद्यालय अंगारघाट
- मध्य विद्यालय चैता उत्तरी
- प्राथमिक विद्यालय पतैली हाट
उपर सूचित गए केंद्रों पर आज टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा जहां पर जाकर व्यक्ति प्रथम या द्वितीय डोज ले सकते है।