उजियारपुर: ग्रामीण रक्तदान संघ समस्तीपुर एवं सर्वत्र सर्वोत्तम समाज कल्याण ट्रस्ट के साझा प्रयास से किया गया भव्य रक्त शिविर का आयोजन
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत सातनपुर युवा सेवा संगठन के द्वारा ग्रामीण रक्तदान संघ समस्तीपुर एवं सर्वत्र सर्वोत्तम समाज कल्याण ट्रस्ट के साझा प्रयास से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक: 11-08-2021 को उजियारपुर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सातनपुर युवा सेवा संगठन के द्वारा युवा मित्रों से अनुरोध पर करीब 250 लोगों ने रक्त दान कर पुण्य का भागीदार बना।
बुधवार 11 अगस्त को रक्त शिविर का आयोजन उजियारपुर ब्लॉक पेट्रोल पंप के सामने पुस्कालय में रखा गया आयोजन में मिनिमम टारगेट-150 रक्तदान का रखा गया था लेकिन लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 250 लोगों ने रक्त शिविर जाकर रक्त दान किया। आयोजन है।

रक्तदान करने वालों में पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, सूरज कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार, जगृती चौधरी, लक्ष्मी कुमार, ओम प्रकाश, नीरज कुमार एवं अन्य कई लोगों ने रक्तदान किया।