उजियारपुर: नेपाली चौधरी का हत्या साजिश के द्वारा की गई, दो नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर चौक के पास सरायरंजन को जाने वाली रोड स्थित एक हार्डवेयर की दुकान के सामने शुक्रवार की शाम को रूपौली निवासी युवक संदीप चौधरी उर्फ नेपाली चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या की घटना में दो लोगों को नामजद एवं तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ उजियारपुर थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है।
सातनपुर चौक स्थित घटनास्थल के पास हार्डवेयर दुकान के मालिक चांदचौर करीहारा पंचायत के चकनिजाम निवासी रामशीष राय उर्फ हरिओम एवं उनका पुत्र दुकान संचालक अंकित कुमार के अलावा तीन अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी मृतक के भाई साकेत कुमार के द्वारा दिए गए बयान पर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रही है।
अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा है कि दर्ज प्राथमिकी में मृतक के भाई ने हार्डवेयर दुकानदार पर घटना का आरोप लगाते हुए बताया है कि संदीप उर्फ नेपाली चौधरी हार्डवेयर दुकान से सामान लेकर गांव में नल जल योजना का काम कराया था। जिसमें ढाई लाख रुपए के लिए हार्डवेयर दुकानदार से झंझट हो गया था। इसी वजह से आवेश में आकर दुकानदार पिता-पुत्र एवं तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी है।
मृतक के मां के अनुसार नल जल योजना का काम उसके पति करवाते थे और नल जल योजना की सात लाख की राशि हार्डवेयर दुकानदार के खाते पर आया था। दुकानदार ने ये राशि देने से मना कर दिया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा 3 लाख रुपए की राशि देने को तैयार हो गया था। शुक्रवार को दुकानदार ने नेपाली चौधरी को वही राशि देने के लिए बुलाया था और इसी बीच उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।