समस्तीपुर: छात्रा को लेकर ट्यूशन टीचर फरार, प्राथमिकी दर्ज
छात्रा को लेकर ट्यूशन टीचर फरार: समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर प्रखंड के एक गाँव में एक ट्यूशन टीचर बच्ची को ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते लेकर फरार हो गया है। इसकी जानकारी जब छात्रा की माँ को मिली तो छात्रा की माँ ने अपनी पुत्री की खोज खबर की लेकिन वो कही नही मिली। उसके बाद उसने टीचर के घर पर जाकर देखी तो टीचर भी घर से गायब था।
इसी क्रम में छात्रा की माँ ने ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर पर छात्रा को लेकर फरार होने की पार्थमिकी दर्ज कारवाई है। लड़की की माँ ने आवेदन के माध्यम से बताया है की चोचाहा निवासी राजेस मेरे यहाँ पिछले 1 सालों से मेरे बेटी को ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था। 3 अक्टूबर की सुबह मेरी बच्ची गायब हो गई थी।
इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैंने हर जगह अपनी पुत्री को खोजा लेकिन वो कही नहीं मिली। उसके बाद जब मैंने ट्यूशन टीचर के घर पर जाकर टीचर को खोजा तो वो भी नहीं मिला। इससे मुझे पूरा यकीन है की मेरी बच्ची को ट्यूशन टीचर ने ही भगा कर ले गया है।