उजियारपुर: पून्जीवादी एवं साम्राज्यवादी व्यवस्था के विरुद्ध सन्घर्स जारी रहेगा- महावीर पोद्दार
उजियारपुर प्रखंड के लोहागिर पंचायत में आज 11 अगस्त को भाकपा माले लोहागीर शाखा के तत्वावधान में शहीद खुदीराम बोस का 113वाँ शहादत दिवस आइसा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन सौरभ की अध्यक्षता में लोहागीर सीएसपी परिसर में आयोजित किया गया। जहां सर्व प्रथम शहीद खुदीराम बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पान्जलि अर्पित किया गया।
वही इस शहादत दिवस पर समारोह को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने बताया कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास क्रांतिकारियों के सैकड़ों साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है। उन्हीं महान क्रांतिकारियों में एक नाम है खुदीराम बोस का जिन्हें मात्र 19 बर्ष की उम्र में 11अगस्त 1908 को जूल्मी अंग्रेज सेशन जज किन्ग्सफोर्ड से बदला लेने के आरोप में पूसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर फांसी दी गई थी।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज के छात्रों और युवाओं को खुदीराम बोस के जीवन और सन्घर्स से प्रेरणा लेकर देशी पून्जीवादी और साम्राज्यवादी नीतियों के शासक वर्ग के विरुद्ध जनसन्घर्ष कर समाज और राष्ट्र को बचाने के आलावे लोकतंत्र की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। समारोह को पन्सस राम, भरोस राय, शन्कर प्रसाद यादव, रामाशीष सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, राम एकबाल के द्वारा सम्बोधित किया गया।