Rajasthan Chief Minister Free Agricultural Electricity Scheme: राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के लिए करें आवेदन, फ्री मिलेगी 2000 यूनिट बिजली
Rajasthan Chief Minister Free Agricultural Electricity Scheme: राजस्थान सरकार ने किसानों को बिजली बिल में राहत देने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना के तहत किसानों को 2000 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से किसानों को खेतों की सिंचाई करने में आसानी होगी और वह अपनी फसल की अच्छी तरह से देखभाल कर पाएंगे।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ कैसे लें? तो हमारे साथ आने तक बने रहिए, क्योंकि यहां हम इसी योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना का उद्देश्य [Rajasthan Chief Minister Free Agricultural Electricity Scheme]
राजस्थान सरकार का इस योजना को शुरू करने के पीछे उद्देश्य यही है कि किसान फ्री बिजली मिलने पर अपनी फसल की सिंचाई के साथ-साथ अच्छी देखभाल कर सकता है, इसके चलते फसल की उपज भी ज्यादा होगी और किसानों का मुनाफा भी अच्छा होगा।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के चलते किसानों को हर महीने दो हजार यूनिट बिजली फ्री मोहिया करवाई जाएगी, जिसके चलते राज्य के करीब 14 लाख किसानों के बिजली बिल शुन्य हो जाएंगे।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
योजना की सुरुआत | साल 2023 |
उद्देश्य | किसानों को आर्थिक रूप से सपोर्ट करना |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान |
राज्य | राजस्थान |
मुफ्त बिजली | 2000 यूनिट प्रतिमाह |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन फॉर्म | डाउनलोड करें |
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लिए आवेदन [Rajasthan Chief Minister Free Agricultural Electricity Scheme Application form]
यदि आप भी [Rajasthan Chief Minister Free Agricultural Electricity Scheme] मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको पंजीकरण करवाना होगा, पर ध्यान रहे आवेदक की कृषि भूमि पर बिजली का कनेक्शन होना चाहिए, तभी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो सकती है।
- मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाना होगा,
- वहां आपको मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा,
- उस फार्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, फोटो जैसी जानकारी भरनी होगी और फिर उसमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बिजली बिल की रसीद संलग्न करके बिजली विभाग में जमा करवानी होगी।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ [Rajasthan Chief Minister Free Agricultural Electricity Scheme Benefits]
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ राज्य के वहीं किसान ले सकते हैं जिन पर पिछला बिल बकाया नहीं है। बता दे सरकार द्वारा प्रीति माह दो हजार यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है, और जिन किसानों की महीने में 2000 से ज्यादा यूनिट बनती है उन्हे ऊपर की यूनिट का भुगतान करना पड़ता है।
अगर किसी किसान ने 2 हजार यूनिट से कम बिजली का उपयोग किया है तो उसके वास्तविक बिल और अनुदान राशि के बीच के अंतर की राशि को सीधे उसके बैंक खाते में जमा किया जाएगा, इससे किसानों को बिजली बचाने के लिए इंसेंटिव मिलेगा। बता दे इंसेंटिव सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिन्होंने बिजली खाता नंबर और बैंक खाता नंबर आधार कार्ड से लिंक कराया होगा।