उजियारपुर: सिमरिया गंगा स्नान करने जा रहे ऑटो को NH-28 पर ट्रक ने मारी टक्कर एक दर्जन लोग घायल
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर सातनपुर के पास में शुक्रवार की देर रात विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने आॅटो में टक्कर मार दी जिसके कारण ऑटो में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। उनमें से कुछ लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी घायल लोगों को उजियारपुर प्राथमिक उपचार केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार करने के बाद घायलों को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 03 लोगों को पीएमसीएच एवं डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार एक ऑटो में सवार होकर करीब एक दर्जन लोग रसलपुर हायाघाट से गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया बेगूसराय जा रहा था। इसी क्रम में उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर चौक से कुछ दूर आगे पीर स्थान के निकट विपरीत दिशा दलसिंहसराय की ओर से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया। जिसके कारण ऑटो में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा दिए गए सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से सभी घायल लोगों को उजियारपुर प्राथमिक उपचार केन्द्र में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल 03 व्यक्ति में निर्मला देवी, मंजू देवी एवं सुदामा देवी शामिल हैं। वहीं अन्य घायलों में अरुण राम, रंजनी देवी, विकाश कुमार, गोपाल पासवान, मुल्लू देवी, देवनारायण राम एवं फैयाज अहमद शामिल हैं।