उजियारपुर: BRB कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू किए जाने की खुशी में आइसा ने निकाला विजय जूलूश
उजियारपुर ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) प्रखंड कमेटी के बैनर तले छात्रों ने बाबूलाल चौक से सरस्वती चौक तक समस्तीपुर BRB कॉलेज में पीजी की पांच विषयों में विश्वविद्यालय से पढ़ाई शुरू किए जाने की स्वीकृति मिलने की खुशी में विजय जूलूश निकाल कर किया खुशी का इजहार।
बब्लू कुमार नेतृत्व में निकाली गई विजय जूलूश को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र नेता गंगा प्रसाद पासवान के द्वारा बताया गया की BRB कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू किए जाने को लेकर छात्र संगठन आइसा के बैनर तले 2013 से लगातार आंदोलन चल रहा था। BRB कॉलेज में मैंने स्वयं अकेले चार दिनों तक आइसा के बैनर तले आमरण-अनशन किया था। आज मुझे इस बात की खुशी है कि आइसा के आंदोलन की जीत के रुप में पांच विषयों की पढ़ाई शुरू किया गया है ।
विजय जूलूश में रुपेश कुमार, नवीन कुमार सिंह, राकेश कुमार, सकलदीप कुमार, ललित कुमार, अर्जुन दास, मुन्ना कुमार सिंह, मो. आजाद, मो. यूसुफ, मो. सकुर, पूर्व छात्र नेता गंगा प्रसाद पासवान, बब्लू कुमार, आइसा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार सहनी, अरविंद कुमार पासवान, अरुण दास, विनोद दास, रघुनाथ सहनी एवं अन्य कई लोगों ने भाग लिया।