बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 किया गया स्थगित, नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी!
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 किया गया स्थगित, नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। आज 1 अक्टूबर को केन्द्रीय सिपाही चयन बोर्ड(CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2020 के संदर्भ में एक नोटिस जारी कर सभी परीक्षार्थियों को सूचीत किया है की विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के 1722 पदों एवं बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग के 551 पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा का तिथि 14 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर 2020 को निर्धारित किया गया था।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 इसी महीने में होने के कारण परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण निर्धारित तिथि पर परीक्षा नहीं ली जाएगी एवं उपरोक्त लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा को लेकर CSBC के द्वारा लिखित परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
परीक्षार्थियों को जारी किया गया प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखने की सलाह दिया गया है क्योंकि परिक्षा के संदर्भ में पहले से जारी किया गया प्रवेश पत्र के द्वारा ही लिखित परीक्षा लिया जाएगा। नई तिथि के साथ नए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
अफिशल नोटिस यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें।