उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर चौक स्थित NH-28 पर मंगलवार कि दोपहर करीब 1 बजे के आसपास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मुसरिघरारी कि ओर से सातनपुर कि तरफ आ रही ठेला चालक को टक्कर मार दिया। जिसके कारण ठेला चालक कि मौके पर ही मौत हो गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ सातनपुर से होकर गुजरने वाली NH-28 को पूरी तरह से जाम कर दिया जिसके कारण यातायात घंटों प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक कि पहचान उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत के अंडाहा गांव निवासी नंदलाल महतो का करीब 50 वर्षीय पुत्र हरी महतो के रूप में कि गई है। घटना कि जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुच कर शव के साथ लिपट कर वही पर रोना शुरू कर दिया एवं स्थानीय लोगों के द्वारा NH-28 को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
इधर घटना कि जानकारी मिलने के बाद उजियारपुर पुलिस घटनस्थल पर पहुँच घटना कि छानबीन में जुट गई है। घटना से आक्रोशित लोगों को पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर NH 28 पर लगे जाम को खत्म करवाया गया। जिसके बाद पुनः यातायात को चालू किया गया। वही बताया जा रहा है कि इस घटना में एक और व्यक्ति घायल हो गया है जिसका इलाज उजियारपुर प्राथमिक उपचार केंद्र में किया जा रहा है।