दलसिंहसराई: बैंक से पैसा निकाल बाहर आते ही 55 हजार छिन हुआ फरार
दलसिंहसराई थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना रोड के पास स्थित बिहार ग्रामीण बैंक से एक व्यक्ति पैसा निकाल कर बाहर निकल रहा था इसी बीच पहले से घात लगाए उच्चकों ने बाहर निकलते ही व्यक्ति के हाथ से पैसों से भरा थैला छिन कर भाग निकला। घटना शुक्रवार 14 अगस्त की है जब इस घटना को अंजाम दिया गया है।
दलसिंघसराई क्षेत्र के मऊ दक्षिणी के निवासी संतोष कुमार ने अपने बयान में बताया है की वो घर से 27 हजार रुपये लेकर बाजार चोकर खरीदने के लिए आया था। जहां उसके पास पैसा घट गया। इसलिए दलसिंहसराई थाना रोड स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में गया और 28 हजार रुपये और निकाल कर अपने थैला में रख कर बैंक से बाहर निकला सीढ़ी के पास आते ही उसके हाथ से बदमासों ने उसके हाथ से पैसों से भर थैला छिन कर भाग गया।
उनके द्वारा बताया गया है की उनके थैले में कुल 55 हजार रुपये थे जिसे बदमाशों ने हाथ से छिन कर भाग निकला। घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति संतोष कुमार ने दलसिंहसराई थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जिसके बाद दलसिंहसराई के थानाध्यक्ष धर्मपाल ने जांच के आदेश दिया है।