पंचायत चुनाव लाइव रिजल्ट 2021: रोसड़ा एवं हसनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों का चुनाव परिणाम यहां देखें
पंचायत चुनाव लाइव रिजल्ट 2021: रोसड़ा एवं हसनपुर प्रखंड
समस्तीपुर जिलें में पांचवें चरण में होने वाले रोसड़ा और हसनपुर प्रखंड की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 अक्टूबर मंगलवार को दोनों प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए मतगणना की जा रही है। इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 3737 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा आज खुलने वाली है। वही मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित मोरदीवा स्थित महिला आइटीआइ कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में एक साथ अलग-अलग पदों के वोटों की गिनती की जा रही है। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं। ईवीएम के माध्यम से इस बार चार पदों के लिए चुनाव कराया गया है। जबकि दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुआ है। ऐसे में ईवीएम से कराए गए जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य की मतगणना में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
उजियारपुर न्यूज के द्वारा आपको पंचायत चुनाव का लाइव रिजल्ट के साथ अपडेट प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। हम यथा शीघ्र चुनाव परिणाम यहां पर अपडेट करने की कोशिश कर रहे है। सभी पदो का लाइव रिजल्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे उम्मीद है की शाम तक सभी पदो का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
6 Comments