बिहार पंचायत चुनाव 2021 अधिसूचना घोषित, समस्तीपुर के सभी प्रखंडों में इन चरणों में सम्पन्न की जाएगी पंचायत चुनाव, जानिए नामांकन कराने की तिथी
बिहार पंचायत चुनाव 2021 को लेकर आज 17 अगस्त 2021 को बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में पंचायत चुनाव पर सरकार ने मुहर लगा दी थी। उन्होंने बताया था की बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया था। जिसके बाद बिहार कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया। जैसा की पहले बताया गया था की बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा उसके अनुसार आज 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया गया है।
जिसमें पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है। पटना स्थित मुख्य सचिवालय में की गई नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज पंचायत चुनाव पर मुहर लगा दिया गया है। राज्य भर में कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव को सपन्न करवाना है। 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी एवं 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा। बिहार पंचायत चुनाव की 11 चरणों में होने वाली चुनाव की तिथियां 24/09/2021, 29/09/2021, 08/10/2021, 20/10/2021, 24/10/2021, 03/11/2021, 15/11/2021, 24/11/2021, 29/11/2021, 08/12/2021 एवं 12/12/2021 निर्धारित की गई है।
पहले चरण में बिहार के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। वही दूसरे चरण में बिहार के 32 जिलों के 48 प्रखंडों का चुनाव होगा, तीसरे चरण में बिहार के 33 जिलों के 50 प्रखंडों का चुनाव, चौथे चरण में बिहार के 36 जिलों के 53 प्रखंड एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव होगा। छठे चरण में बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों एवं आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान करवाया जाएगा। वही नौंवें चरण में बिहार के 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। आखिरी चरण 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा जिसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी की गई है।
समस्तीपुर जिलें के कुल 20 प्रखंडों में होने वाले चुनाव की तिथी एवं चरण, नामांकन तिथी के साथ
प्रथम चरण : 24/09/2021
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 01.09.2021
नामांकन प्रारंभ – 02.09.2021
अंतिम तिथि – 08.09.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 11.09.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि -13.09.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 13.09.2021
मतदान की तिथि – 24.09.2021
मतगणना की तिथि – 26 से 27 सितंबर 2021
दूसरा चरण : 29/09/2021
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण 29/09/2021 में समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा और समस्तीपुर प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 06.09.2021
नामांकन प्रारंभ – 07.09.2021
अंतिम तिथि – 13.09.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 16.09.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 18.09.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 18.09.2021
मतदान की तिथि – 29.09.2021
मतगणना की तिथि – 01 से 02 अक्टूबर 2021
तीसरा चरण : 08/10/2021
बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण 08/10/2021 में उजियारपुर, एवं दलसिंहसराय प्रखंड में चुनाव सम्पन्न करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन -15.09.2021
नामांकन प्रारंभ -16.09.2021
अंतिम तिथि -22.09.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि -25.09.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि -27.09.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि -27.09.2021
मतदान की तिथि -08.10.2021
मतगणना की तिथि -10 से 11 अक्टूबर 2021
चौथा चरण : 20/10/2021
बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में केवल बिभूतिपुर प्रखंड में 20/10/2021 को चुनाव कराया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम -तिथि
सूचना का प्रकाशन – 24.09.2021
नामांकन प्रारंभ – 25.09.2021
अंतिम तिथि – 01.10.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 04.10.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 06.10.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 06.10.2021
मतदान की तिथि – 20.10.2021
मतगणना की तिथि – 22 से 23 अक्टूबर 2021
पांचवा चरण : 24/10/2021
बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 24/10/2021 को समस्तीपु जिलें के हसनपुर एवं रोसड़ा में मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 29.09.2021
नामांकन प्रारंभ – 30.09.2021
अंतिम तिथि – 06.10.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 09.10.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 11.10.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 11.10.2021
मतदान की तिथि – 24.10.2021
मतगणना की तिथि – 26 से 27 अक्टूबर 2021
छठे चरण : 03/11/2021
बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में 03/11/2021 को समस्तीपुर जिलें के खानपुर एवं शिवाजीनगर प्रखंड में मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 04.10.2021
नामांकन प्रारंभ – 05.10.2021
अंतिम तिथि – 11.10.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 16.10.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 18.10.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 18.10.2021
मतदान की तिथि – 03.11.2021
मतगणना की तिथि – 13से 14 नवंबर 2021
सातवाँ चरण : 15/11/2021
बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में समस्तीपुर जिलें के सरायरंजन एवं मोरवा प्रखंड में 15 नवंबर 2021 को मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 18.10.2021
नामांकन प्रारंभ – 19.10.2021
अंतिम तिथि – 25.10.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 28.10.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 30.10.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 30.10.2021
मतदान की तिथि – 15.11.2021
मतगणना की तिथि – 17 से 18 नवंबर 2021
आठवां चरण : 24/11/2021
बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में समस्तीपुर जिलें के पटोरी एवं विद्यापतिनगर प्रखंड में 24 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 20.10.2021
नामांकन प्रारंभ – 21.10.2021
अंतिम तिथि – 27.10.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 30.10.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 01.11.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 01.11.2021
मतदान की तिथि – 24.11.2021
मतगणना की तिथि – 26 से 27 नवंबर 2021
नौवां चरण : 29/11/2021
बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर एवं कल्याणपुर प्रखंड में 29 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 22.10.2021
नामांकन प्रारंभ – 23.10.2021
अंतिम तिथि – 29.10.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 01.11.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 03.11.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 03.11.2021
मतदान की तिथि – 29.11.2021
मतगणना की तिथि – 01 से 02 दिसंबर 2021
दसवां चरण : 08/12/2021
बिहार पंचायत चुनाव के दसवें चरण में समस्तीपुर जिलें के बिथान एवं सिंघिया प्रखंड में 8 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 25.10.2021
नामांकन प्रारंभ – 26.10.2021
अंतिम तिथि – 01.11.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 05.11.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 08.11.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 08.11.2021
मतदान की तिथि – 08.12.2021
मतगणना की तिथि – 10 से 11 दिसंबर 2021
ग्यारहवें चरण : 12/12/2021
बिहार पंचायत चुनाव के ग्यारहवें चरण में समस्तीपुर जिलें के मोहद्दीनगर एवं मोहनपुर प्रखंड में 12 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा।
मतदान कार्यक्रम – तिथि
सूचना का प्रकाशन – 17.11.2021
नामांकन प्रारंभ – 18.11.2021
अंतिम तिथि – 24.11.2021
संवीक्षा की अंतिम तिथि – 27.11.2021
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि – 29.11.2021
प्रतीक आवंटन की तिथि – 29.11.2021
मतदान की तिथि – 12.12.2021
मतगणना की तिथि – 14 से 15 दिसंबर 2021