बिहार: आज ठनका गिरने से 12 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा बेगुसराई में 07 लोगों की जान गई
बिहर में वज्रपात होने के कारण बुधवार को 6 जिलों में 12 लोगों की मौत। बेगुसराई 07, भागलपुर 01, कैमूर 01, गया 01, मुंगेर 01, जमुई 01

बिहार के 6 जिलों में आज मंगलवार को वज्रपात होने के वजह से कुल 12 लोगों की मौत हो गई है। पिछले दिन मंगलवार को भी बिहार में कुल 15 लोगों की मौत बिजली गिरने के कारण हो गई थी। बेगुसराई में 07 लोग, भागलपुर, कैमूर, गया, मुंगेर और जमुई में एक एक लोग की मृत्यु आज ठनका गिरने से हो गई है।
ये हादसा खेतों में काम कर रहे लोगों के साथ हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वाले लोगो को मुआवजा के रूप में चार चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील किया है की यदि मौसम खराब हो या बिजली चमक रही हो उस समय आपलोग खुले में ना रहे या खेतों में काम ना करें अन्यथा इस प्रकार की घटना आपके साथ भी घाट सकती है। यथासंभव हो सके तो ऐसे खराब मौसम में अपने घरों में रहे।
आज मौसम विभाग ने भी जारी किया अलर्ट:
मौसम विभाग ने आज नोटिस जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया है की 12 जुलाई तक समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगुसराई, सुपौल, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा , भागलपुर और बांका में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
और पढ़ें।
- INTER BSEB 12th RESULT 2023: AVAILABLE NOW
- उजियारपुर पुलिस द्वारा जन सहभागिता के तहत पुलिस पब्लिक मधुर संवाद को लेकर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली
- बिहारी लड़के का ब्रश करते हुए गाना “दिल दे दिया है” रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल, जानिए कौन है ये..
- उजियारपुर: आपसी विवाद में युवक की गई जान, लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
- क्या आपके बच्चा होली पर निबंध लिखना चाहते है और नही आ रहा तो यहां देखें