बिहर में वज्रपात होने के कारण बुधवार को 6 जिलों में 12 लोगों की मौत। बेगुसराई 07, भागलपुर 01, कैमूर 01, गया 01, मुंगेर 01, जमुई 01

बिहार के 6 जिलों में आज मंगलवार को वज्रपात होने के वजह से कुल 12 लोगों की मौत हो गई है। पिछले दिन मंगलवार को भी बिहार में कुल 15 लोगों की मौत बिजली गिरने के कारण हो गई थी। बेगुसराई में 07 लोग, भागलपुर, कैमूर, गया, मुंगेर और जमुई में एक एक लोग की मृत्यु आज ठनका गिरने से हो गई है।
ये हादसा खेतों में काम कर रहे लोगों के साथ हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वाले लोगो को मुआवजा के रूप में चार चार लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील किया है की यदि मौसम खराब हो या बिजली चमक रही हो उस समय आपलोग खुले में ना रहे या खेतों में काम ना करें अन्यथा इस प्रकार की घटना आपके साथ भी घाट सकती है। यथासंभव हो सके तो ऐसे खराब मौसम में अपने घरों में रहे।
आज मौसम विभाग ने भी जारी किया अलर्ट:
मौसम विभाग ने आज नोटिस जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया है की 12 जुलाई तक समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगुसराई, सुपौल, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा , भागलपुर और बांका में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
और पढ़ें।
- उजियारपुर: बारात ले जा रही स्कॉर्पियो ने NH 28 पर बाइक सवार को ठोकर मार घुसी घर में, बाइक सवार समेत कई लोग घायल
- समस्तीपुर: खानपुर के मुर्गियाचक में विगत 25 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर ना बदलने से गांव के लोगों का हाल बेहाल
- समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौराहे पर खराब स्ट्रीट लाइट के सहारे सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, प्रशासन बेखबर
- उजियारपुर: पैर फिसलने से गिरा गहरे पानी में गांव के दामाद, कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने निकाला शव
- समस्तीपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया