ब्रेकिंग न्यूज: NH-57 पर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर मौके पर हुई दर्दनाक मौत!
बिहार के मधुबनी जिले में शनिवार को फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय के पास में NH-57 पर तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने एक वृद्ध साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिसके कारण वृद्ध की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते NH-57 पर स्थानिय लोगों की भीड़ जूट गई।
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर निवासी 60 वर्षिय अनूपलाल यादव के रूप में किया गया है। वही तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को ठोकर मारकर तेजी से भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से लोहीय चौक के पास में पकड़ लिया गया है।
वही पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है। एवं आगे की कार्रवाई के लिए मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-57 को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगा। फिर घटना स्थल पर फुलपरास पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को खत्म करवाया।