Samastipur
विभूतिपुर में 88 कार्टन में 662 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोकसाहा मार्केट से टमाटर से लदे पिकअप को विभूतिपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान 87 कार्टन में 2175 बोतल में 653 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप गाड़ी को बरामद किया गया है।
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने कहा है कि इस में विभूतिपुर प्रखंड के बेलसंडी तारा गांव के रहने वाला मोहम्मद रहमान, मोहम्मद साबिर एवं गाड़ी चालक और उसके मालिक का नामजद किया गया हैं। वहीं, सैदपुर गांव से रोशन कुमार के घर से 01 कार्टन में से 24 बोतल में 09 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। कारोबारी को रोशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।