Samastipur
समस्तीपुर: आग लगने के कारण दो घर समान समेत जल कर हुआ राख
समस्तीपुर जिलें के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजिल मुबारक गांव के वार्ड संख्या 11 में आग लगने के कारण दो घर जल कर राख हो गया जिसमे हजारों का समान भी जल कर राख गया। आग लगने की वजह सिलेंडर से गैस का लीक होना बताया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित व्यक्ति हफिजल साफ़ी और सद्दाम माफी के द्वारा बताया गया है की सिलेंडर से गैस होने के कारण लगे आग की रफ्तार इतनी तेज थी की जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक हजारों रुपए का समान जल कर राख हो गया।
घटना को लेकर अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया है की घटना की जानकारी राजस्व कर्मचारी को दे दी गई है आग लगने से हुई क्षति को लेकर पीड़ित परिवार को सहायता की जाएगी।