समस्तीपुर: इश्क के नशे में चूर चार दिन से फरार दरबा पंचायत के एक प्रेमी युगल को हलई पुलिस ने मंगलवार की शाम बरामद कर लिया। दरबा पंचायत से चार दिन पहले एक युवक अपने गाँव की ही एक नाबालिग लड़की को प्रेम प्रसंग करते करते लेकर फरार हो गया।

भागने के बाद लड़की के पिता ने हलई ओपी में गाँव के ही चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण के द्वारा लड़के के परिवार वालों पर लड़के को बरामद करवाने के लिए काफी दबाब बनाया गया।
दबाब बनाने के बाद विवश होकर लड़के के अभिभावक ने पुलिश के सहयोग से लड़का और लड़की दोनों को वैशाली जिलें के गोरौल से बरामद किया।
और पढ़ें।
- उजियारपुर: बारात ले जा रही स्कॉर्पियो ने NH 28 पर बाइक सवार को ठोकर मार घुसी घर में, बाइक सवार समेत कई लोग घायल
- समस्तीपुर: खानपुर के मुर्गियाचक में विगत 25 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर ना बदलने से गांव के लोगों का हाल बेहाल
- समस्तीपुर: मुसरीघरारी चौराहे पर खराब स्ट्रीट लाइट के सहारे सीसीटीवी से की जा रही निगरानी, प्रशासन बेखबर
- उजियारपुर: पैर फिसलने से गिरा गहरे पानी में गांव के दामाद, कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने निकाला शव
- समस्तीपुर: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया