समस्तीपुर: एक सप्ताह के अंदर इन सड़कों को मरम्मत करने का आदेश जारी- जिलाधिकारी शशांक सुभंकर

समस्तीपुर जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार 10 जुलाई को राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ, वृहत जिला पथों के निर्माण एवं रख रखाव की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई जिसमें अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रभार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर, रोसड़ा, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, उप महाप्रबंधक, बिहार राज्य पथ विकास निगम एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला पदाधिकारी शशांक सुभंकर ने जिले के कई पथों को एक सप्ताह के अंदर मरम्मत करने का निर्देश इससे संबंधित पदाधिकारियों को दिया जिसमें निम्नलिखित पथों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है।:
NH 28- मुसरीघरारी से लेकर जिला सीमा मुजफ्फरपुर बंगरा तक, NH 28- मुसरीघरारी से लेकर जिला सीमा बेगूसराय रसीदपुर तक, NH 103- मुसरीघरारी से लेकर हलई ओ०पी० अंतर्गत जिला सीमा पनसलवा (वैशाली) तक, SH 49- कोठिया से लेकर ताजपुर बाजार, जेल रोड होते हुए ताजपुर रोड समस्तीपुर तक, SH 50- जटमलपुर से मुसरीघरारी तक, SH 55- मगरदही घाट से रोसड़ा में रोसड़ा तक, SH 93- मोहनपुर प्रखंड से मोहिउद्दीन नगर होते हुए विद्यापतिनगर तक
जिला पदाधिकारी ने राज्य शहरी क्षेत्रों/यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में बायपास के निर्माण योजना के लिए प्रपत्र जिसमे पथ का नाम,चिन्हित स्थल,यातायात सघनता का विवरण, स्पष्ट विवरण आदि उल्लेखित हो उसे होनेवली अगले बैठक 14.07.2020 में प्रस्तुत करने का निर्देश इससे संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।
और पढ़ें।
- नहीं रही अब इस दुनिया में फितूर‘ और ‘कहानी -2’ की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा
- समस्तीपुर: राजद कार्यलय में धूमधाम से मनाई गई चौधरी चरण सिंह जयंती एवं किसान दिवस
- बैगलेस शनिवार के अंतर्गत मध्य विद्यालय सातनपुर में किया गया संगोष्ठी का आयोजन
- उजियारपुर: पतैली पूर्वी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में ताला लगी रहती है
- Life style: 6 महीने के बच्चे के पास बोलकर पढ़े, इससे आपके बच्चे का शब्द ज्ञान दूसरों के मुकाबले ज्यादा होता है