समस्तीपुर: ऑटो चालक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, घटना से इलाके में फैली सनसनी!
ऑटो चालक की हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव: समस्तीपुर जिलें के विद्यापति थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के निकट सड़क पर एक ऑटो चालक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक देने की खबर मिलने के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों के द्वारा शव को देखते ही पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुची विद्यापति पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
वही ऑटो चालक के शव के बगल में एक स्टार्ट अवस्था में ऑटो भी बरामद किया गया है। घटना मंगलवार की सुबह की है। जब कुछ स्थानीय लोग सुबह के समय मॉर्निंग वाक पर निकले थे उसी समय राजा चौक के निकट सड़क किनारे एक युवक की शव को देखा। शव देखते ही चारों तरफ इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलने पर विद्यापति थाना में कार्यरत SI राकेश कुमार एवं संजय कुमार सुमन दोनों घटनास्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गए है।
मृत ऑटो चालक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गाँव निवासी शंकर शाह का 35 वर्षीय पुत्र विजय शाह के रूप में की गई है। मृतक के पास से कुछ पर्चीया भी मिली है जो की ओम ऑटोमोबाइल्स पार्ट्स सातनपुर स्थित दुकान का बताया जा रहा है। वही पुलिस के द्वारा मृतक के शव की जांच करने पर उसके गले पर जख्म के निशान भी पाए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।