समस्तीपुर: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उजियारपुर एवं दलसिंहसराय के विभिन्न पंचायतों का किया गया भ्रमण
समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर प्रखंड एवं दलसिंहसराय प्रखंड में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत तीसरे चरण में 08 अक्टूबर 2021 को होने वाले पंचायत चुनाव को मद्देनजर दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया।
उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत जिसका भ्रमण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया ऊसमें 1. माधोडीह, 2. चकनीजाम, 3. चांदचौर कटिहारा, 4. सातनपुर, 5. सलेमपुर, 6. परोड़िया, 7. मथुरापुर, 8. मंगल चौक बेलामेघ, 9. महथी, 10. जटाडीह चौक शामिल है।
दलसिंहसराय प्रखंड के विभिन्न पंचायत जिसका भ्रमण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया ऊसमें1. मोख्तियारपुर सालखन्नी, 2. पांड (पांडव स्थान), 3. चकबहौद्दीन, 4. मेलागाछी, 5. हरिशंकर पुर, 6. पगड़ा, 7. रामपुर महिमा, 8. केवाटा, 9. नागरगामा, 10. सोयरा, 11. विश्वासपुर, 12. गढ़सिसई,13. प्रेम ब्रहण्डा शामिल है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा भ्रमण के क्रम में बिना अनुमति वाली गाड़ी जो प्रचार प्रसार कार्यों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा चलाए जा रहे है, उस वाहन को जब्त कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।