समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर सारी निवासी वरीय अधिवक्ता डाo एस.एम.असगर इमाम के पुत्र एस.एम.अफजल इमाम द्वारा नीट परीक्षा 2021 में 99% अंक लाने पर राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने शनिवार को उनके आवास पर पहुंच कर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दियाl

वही राजद के प्रांतीय नेता ने पाग, चादर, माला तथा मोमेंटो से अफजल इमाम को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कियाl उन्होंने बताया कि अफजल इमाम ने समस्तीपुर जिला का नाम सूबे बिहार में रौशन किया है एवं समस्तीपुर के लोगो को अफजल की शानदार सफलता पर काफी नाज हैl मौके पर राजद नेता मन्नू पासवान, विकास यादव, हरेन्द्र राय तथा समाजसेवी मोo शाहिद हुसैन सहित कई अन्य लोग मौजूद थेl