Samastipur
समस्तीपुर न्यूज: बूढ़ी गंडक में डूबने से हुई एक युवक की मौत, लोगों में शोक का माहौल
समस्तीपुर न्यूज: जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मूसेपुर गांव के पास से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बूढ़ी गंडक में स्नान करने गया था।
स्नान के क्रम में ही उसकी डूबने से मौत हो गई जिसके बाद आसपास के लोगों को जब पता चल तो फीर युवक को बूढ़ी गंडक नदी से बाहर निकाला। काफी समय तक पानी में रहने के कारण अधिक पानी अंदर चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
मृत युवक की पहचान भागीरथपुर पंचायत के मुसेपुर गांव वार्ड संख्या 14 निवासी 18 वर्षीय अनील राय, पिता किशनदेव राय के रूप में किया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।