समस्तीपुर ब्रेकिंग: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 3 अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूटा 2 लाख रुपए!
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 3 अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूटा 2 लाख रुपए: समस्तीपुर जिलें के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा विशनपुर में की संख्या में हथियार से लैस होकर आए अपराधियों ने बैंक कर्मी को बंदूक के नोक पर बंधक बना कर लगभग 2 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। वही बैंक कर्मी के विरोध करने पर कुछ बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी किया।
अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास में बैंक में घुसने के साथ ही बैंक के चपरासी को बंदूक दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया फिर अन्य साथियों के साथ कैश काउन्टर पर मौजूद महिला बैंक कर्मी के पास जाकर बाहर में मौजूद सभी कैस लूट लिया उसके बाद लॉकर खुलवाकर उसमें मौजूद सभी कैश को लूट लिया। कैश लूटने के क्रम में बैंक कर्मी के द्वरा विरोध कीये जाने पर उसके साथ अपराधियों ने मारपीट भी किया।
अनुमान लगाया गया है की बैंक मे मौजूद करीब 2 लाख रुपए लूट लिया गया है। वही जाने के क्रम में अपराधी शातिर दिमाग लगाते हुए सीसीटीवी कैमरा हार्डडिस्क भी लेकर चला गया। घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसील थाना के साथ पुलिस अधीक्षक विकाश वर्मन एवं सदर डीएसपी प्रीतेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुच कर घटना की जांच में जुट गए है। पुलिस के द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।