समस्तीपुर ब्रेकिंग: पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही हुई मौत
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत सलीमपुर गांव से होकर जाने वाली NH 28 पर योगीस्थान के निकट एक तेज रफ्तार पिकअप ने के एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया। जिसके कारण स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि स्कूटी सवार युवक की सर फट गई और उसके रक्त से NH पर डरावनी दृश्य बन गया।
वहीं घटना के संबंध में बताया गया है कि योगीस्थान के निकट एक पिकअप वैन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार कर भाग रही थी इसी क्रम में दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा पिकअप वैन को पकड़ा गया है। वहीं दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
वहीं दुर्घटना में मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के सलेमपुर बरबट्टा वार्ड संख्या 13 निवासी रामबाबू राय का पुत्र केशव कुमार के रूप में किया गया है। वही घटना के बारे में बताया गया है कि घटना आज मंगलवार सुबह के 09 बजे के करीब में हुई है।
रिपोर्टर: मोनू कुमार