समस्तीपुर ब्रेकिंग: बेखौफ अपराधियों ने दूध केंद्र संचालक को मारी गोली, घटनास्थल पर ही हुई मौत, इलाके में मची हड़कंप
समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने दूध केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या कर दिया। अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े इस तरह की हत्या को अंजाम देने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही घटना को लेकर बताया जा रहा है की 6 माह पूर्व भी कुछ अपराधियों द्वारा मृतक पर हमला किया गया था लेकिन उस हमले में वो बाल बाल बच गए थे।
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद अपराधियों ने दूध संचालक से पहले उसका नाम पूछा और फिर वहां पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को वहां से जाने के लिए कहा, व्यक्ति जैसे ही दूध केंद्र संचालक के पास से गया वैसे ही अपराधियों ने दूध केंद्र संचालक के उपर तरा तर फ़ाइरिंग करने लगा। जिसके कारण दूध केंद्र संचालक को 04 गोलियां लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वही गोलियों की आवाज सुन कर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ आए तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद वारिसनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक की पहचान उसी गांव निवासी 50 वर्षीय सर्वेश ठाकुर के रूप में की गई है।