समस्तीपुर में फिर से 18 नए कोरोना पाज़िटिव, कुल आकड़ा 229…..
खानपुर में 6, रोसेरा में 5, वारिसनगर में 4, कल्याणपुर में 2 और हसनपुर में 1
आज समस्तीपुर में फिर से एक साथ 18 नए कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। शनिवार को 15 नए केसेस मिले थे और आज फिर से 18 नए कोरोना केसेस देखने को मिले है। समस्तीपुर के 5 क्षेत्रों में कुल 18 केसेस मिले है।
खानपुर में सबसे ज्यादा पाज़िटिव पाया गया है यहाँ पर कुल 6 लोग पाज़िटिव मिल है जिसमे से एक 6 वर्ष की बच्ची है, एक 25 वर्ष की महिला है एवं चार पुरुष है जिसमें दो पुरुष 60 वर्ष के है और एक 41 वर्ष की और एक 24 वर्ष के है।
रोसेरा में कुल पाँच पाज़िटिव पाया गया है जिसमें से दो महिला है एक की उम्र 19 वर्ष है और एक की उम्र 30 वर्ष है। इसमें एक 6 वर्ष का बच्चा है तथा दो पुरुष जिनकी उम्र 38 वर्ष एवं 40 वर्ष है।
वारिसनगर में कुल 4 पाज़िटिव पाया गया है। जिसमें 4 पुरुष शामिल है इन चारों की उम्र क्रमश: 12 वर्ष, 24 वर्ष, 24 वर्ष और 34 वर्ष है।
कल्याणपुर में कुल 2 कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। जिसमें दो पुरुष शामिल है एक 20 वर्षीय और एक 30 वर्षीय पुरुष शामिल है।
हसनपुर में एक कोरोना पाज़िटिव पाए गए है जिनका उम्र 50 वर्ष है।
समस्तीपुर में कुल संक्रमनो की संख्या:
समस्तीपुर में कुल 229 लोग कोरोना से संक्रमित है। जिसमें से 100 लोग स्वस्थ हो चुके है तथा 128 लोग अभी भी कोरोना संक्रमित है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चूकी है।