समस्तीपुर: सड़क हादसे में हुई 02 लोगों की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध!
सड़क हादसे में हुई 02 लोगों की मौत: समस्तीपुर जिलें के हलई ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर और इन्द्रवारा में अलग अलग हुई सड़क हादसे में 02 लोगों की मौत हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाजितपुर में करनैल चौक के पास दो बाइक सवार एक पिकअप से टकरा गया जिसके कारण एक बाइक सवार नीरज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गया एवं दूसरे बाइक सवार सुजीत कुमार बुरी तरह घायल हो गया जो अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
पिकअप चालक गाड़ी के साथ भगने में सफल रहा वही घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक को बरामद किया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चकलालशाही चौक पर सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन किया। जब प्रशासन के द्वारा मुआवजे को लेकर आश्वासन दिया गया तब जाकर लोगों ने सड़क जाम को समाप्त किया।
वही दूसरी घटना इन्द्रवारा की है जहां चकलालशाही-पटोरी पथ पर फोरलेन ऑफिस के नजदीक एक किसान ठेला पर पशु का चारा लेकर जा रहा था। इसी क्रम में एक ट्रक ने उसको ठोकर मार दिया जिसके कारण किसान बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उसके बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने ललशाही चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया।
लगभग 02 घंटों तक जाम रखने के बाद प्रसासन को पता चला तो प्रशासन घटनास्थल पर पहुच कर मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने जाम को खत्म किया। वही घटनास्थल से पुलिस ने ट्रक को बरामद किया है। एवं मृतक का शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है आगे की कारवाई पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद करने की बात कही गई है।