समस्तीपुर: BRB college के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत, लोगों ने जमकर किया हंगामा…
समस्तीपुर BRB college के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा समस्तीपुर-मुसरीघरारी सड़क को जाम कर दिया गया एवं घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार की दोपहर को एक ट्रक ने सड़क पार कर रही एक 50 वर्षिय महिला को ठोकर मार दिया जिसके कारण महीला की मौत हो गई। जिसके बाद बाद लोगों ने ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वही कुछ देर के बाद लोगों को पता चला कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को छोड़ दिया है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाॅस्पिटल गोलंबर चौक के पास शव के साथ मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा जोड़ने वाली पथ को जाम कर दिया एवं खुब हंगामा मचाया। लगभग दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद नगर पुलिस एवं मुफ्फसिल थाना के द्वारा लोगों को शांत कराया गया। तब जाकर यातायात को पुनः चालू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को 50 वर्षिय शिला देवी अपने संबंधी के साथ समस्तीपुर आ रही थी इसी क्रम में BRB college के पास में उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके कारण महीला बुरी तरह घायल हो गई इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते सदर अस्पताल पर लोगों की भीड़ लग गई।
नगर थाना एवं मुफ्फसिल थाना के द्वारा लोगों बताया गया कि जब्त ट्रक को नहीं छोड़ा गया है और उक्त ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एवं लोगों को बताया गया कि मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए सरायरंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है तब जाकर विरोध कर रहे लोगों ने जाम को खत्म किया।