उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतों में बारिश के पानी से उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति, जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं
उजियारपुर प्रखंड के कई पंचायतों में में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गांव के निचले भाग में बसे लोगों के घर में बारिश का पानी घुसने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने का एक ही प्रमुख कारण है कि वहां पर जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 03 एवं वार्ड संख्या 01 में रामबहादुर साहनी के घर सहित आसपास के कई घरों में पुरी तरह से बारिश का पानी घुस चुका है जिसके कारण वहां पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
चांदचौर मथुरापुर के वार्ड संख्या 07 में लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों के घरों में बारिश का पानी घुस चुका है। बेलामेघ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी पुरी तरह बारिश का पानी घुस गया है। वहीं बेलारी गांव के जदयू नेता देवेन्द्र पाठक के द्वारा दि गई जानकारी में भी बताया गया है कि उनके गांव का भी स्थिति एक जैसी ही है।
वहीं मुरियारो पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 में भी सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। अंगारघाट, बिरनामा, चैता एवं और भी कई गांवों में इसी तरह बारिश का पानी घर घुस चुका है।
एक तरफ सरकार योजना पर योजना निकाल रही है और जमीनी स्तर पर कोई भी योजना सफल नहीं हो रही है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही पक्कि गली नाली योजना का कार्य यदि गांवो में किया गया होता तो आज इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
और पढ़ें।
- समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच के पुत्र को गोली मार कर किया जख्मी
- RRB NTPC UG VACANCY 2025: 3058 पदों के लिए आवेदन,12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
- Top earning skills 2026: ये 5 स्किल्स सीख लो 2026 में हो जाओगे मालामाल, बहुत डिमांड है
- Tongkat Ali supplement: पुरुषों के लिए प्राकृतिक टेस्टोस्टेरोन, ऊर्जा और लैबिडो बढ़ाने वाला हर्बल बूस्टर
- Panax Ginseng Supplement: ऊर्जा, फोकस और पुरुषों की क्षमता बढ़ाने वाला प्राचीन एशियाई हर्ब







