Bihar
उजियारपुर: 30 अगस्त को अंगरघाट के बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष कैंप लगाकर किया जाएगा कोरोना जांच….
उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित अंगार घाट गाँव के बाढ़ पीड़ितों की कोरोना जांच के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन कर 30 अगस्त को लगभग 250 लोगों की रेपिड एंटीजन जांच की व्यवस्था की गई है।
प्रसासन ने अंगारघाट के बाढ़ पीड़ितों के लिए 30 अगस्त को अंगारघाट प्राथमिक उर्दू विद्यालय मकतब में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को भेजा जाएगा जहां पर कोरोना जांच के लिए रेपिड एंटीजन किट के साथ वे लोग मौजूद रहेंगे।
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर R.K. सिंह ने कहा है की कैंप में 250 लोगों की जांच करने की व्यवस्था रहेगी अतः जो लोग जांच करवाना चाहते है वो करवा सकते है।
Follow Us








