Bihar
ब्रेकिंग न्यूज: मुजफ्फरपुर NH-28 पर दो बाइक के आमने सामने का टक्कर, दो युवक की मौके पर मौत……..
मुजफ्फरपुर जिलें के सकरा थाना क्षेत्र के NH-28 पर सबहा पेट्रोल पंप के पास में गुरुवार को दो बाइक के आमने सामने की टक्कर होने के कारण दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। वही एक युवक की हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सबहा पेट्रोल पंप के पास अपाचे (BR 06EC 8092) और डीलक्स (BR 06CC 3699) की आमने सामने की टक्कर हुई है, जिसमे 2 व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही होगी वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में भर्ती युवक की हालत काफी नाज़ुक बनी हुई है। लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 10 मीटर तक मांस के टुकड़े फैल गए है। वही खबर प्रकाशित करने तक युवक की पहचान नहीं की गई है।
Follow Us







