भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सतमलपुर में आयोजित वारिसनगर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
वारिसनगर (समस्तीपुर), 05 अक्टूबर, 2025: भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज समस्तीपुर जिला के वारिसनगर पहुंचे जहां उन्होंने सतमलपुर के बांसचौक स्थित गोदाम सभागार में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में वोट चोरी से लेकर जमीन चोरी तक का खेल धड़ल्ले से जारी है जिसे रोकने के लिए मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा।

उन्होंने कहा की एसआईआर के नाम पर वोटबंदी व वोटचोरी का जो कुचक्र के खिलाफ हमने बिहार मे जो जबरदस्त आंदोलन छेड़ा इसी का नतीजा है कि मतदाता सूची में दस में से नौ लोगों के नाम बचे हुए हैं, साजिश तो दस में से पांच लोगों के नाम काट देने की थी। हमने इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद व सुप्रीम कोर्ट तक यह लड़ाई लड़ी एवं आगे भी इसके लिया हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि अब चुनाव आनेवाला है और इस बार पुरे बिहार में बदलाव की जबरदस्त लहर है। हमें ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’ के नारे को साकार करना है। नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रूपये देने का जो वादा किया था, उससे पलट गई और अब दस हजार रूपये का घुस देकर आपका वोट खरीदना चाहती है। सरकार माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों कि लूट और गुंडागर्दी पर कोई रोक नहीं लगाना चाहती जिसकी वजह से परिवार के परिवार आत्महत्या व पलायन को मजबूर हो रहे हैं।

बिहार में महिलाओं को प्रतिमाह ढाई हजार रूपये देने का वादा किया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चुनाव से पहले 1100 रूपये करना और 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा भी हमारे आंदोलनों की जीत है। यह हमारा हक है, सरकार की कृपा नहीं। इंडिया गठबंधन की सरकार पेंशन की राशि को 1500 रूपये और फ्री बिजली को 200 यूनिट तो करेगी हीं, आरक्षण की सीमा को भी 50 से बढाकर 65 प्रतिशत करेगी और उसे संविधान की नौवी अनुसूची मे डाला जायेगा, आरक्षण की चोरी पर भी रोक लगेगी।
सरकार द्वारा भागलपुर के पीरपैती में 1 रूपये प्रति एकड़ की दर से अडानी को जमीन देने का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश सरकार जमीन की भी चोरी कर रही है। गरीबों को देने के लिए उनके पास जमीन नहीं, गरीबों पर तो वे बुलडोजर चलवा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी व अमित साह की बांग्लादेशी घुसपैठ के झूठ की कठोर भर्तस्ना करते हुए कहा कि जनता के बीच साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाने की इस साजिश को जनता पूरीतरह से नाकाम करेगी। वोटचोरों को गद्दी से उतार कर हीं दम लेग।
एमएसपी कि मांग पर किसान, लेबर कोड के खिलाफ मजदूर, नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र और रोजगार के लिए नौजवान देश भर में संघर्ष कर रहे है। इन सभी लडाईयों को एकजुट कर हम फांसीवादी ताकतों को दफन कर देंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती का दिन, गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी जो आरएसएस से जुडा हुआ था। गांधी हत्या के बाद उसपर बैन भी लगा, लेकिन शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री ने उसी दिन आरएसएस के सौ साल पुरे होने का जश्न मनाते हुए सिक्का जारी किया।
का. मंजू प्रकाश व शशि यादव ने कहा ‘दस हजार में दम नहीं, कर्ज माफ़ी से कम नहीं’
पूर्व विधायिका और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमने बिहार की गरीबी, कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी और नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार की लूट-झूठ के खिलाफ लगातार सवाल उठाये हैं। हमने पिछले दिनों भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी और अडानी की भूमि लूट के खिलाफ सवाल उठाये, सरकार ने इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अब इस सरकार को बदलने का समय आ गया है।

विधान पार्षद शशि यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश-भाजपा की सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि वह जनता के सवालों को सूनने के बजाय लाठी-गोली से दबा देना चाहती है। उन्होंने बिहार की महिलाओं, खासकर स्कीम वर्कर्स महिलाओं – आंगनबाड़ी, आशा और रसोईया कर्मियों ने संघर्ष के बल पर अपना हक हासिल किया है। वे अब सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आनेवाली, उसको गद्दी से उतार कर ही दम लेंगी। बिहार में माइक्रो फाइनेन्स कम्पनियों के कर्ज और उत्पीड़न के खिलाफ महिलाओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए ‘दस हजार में दम नहीं, कर्ज माफ़ी से कम नहीं’ का नारा दिया।
कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया
भाकपा (माले) के वारिसनगर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव जीवछ पासवान, ऐपवा नेत्री वंदना सिंह, आइसा राज्य सचिव प्रीति कुमारी, वारिसनगर के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर के पूर्व प्रत्याशी रंजीत कुमार, माकपा नेता एसएन इमाम, राजद के जिला महासचिव राकेश कुमार आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता व संचालन भाकपा (माले) जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया।
पटना से सड़क मार्ग होकर पहुंचे
भाकपा (माले) महासचिव राजधानी पटना से हाजीपुर और जन्दाहा होकर सड़क मार्ग से समस्तीपुर पहुंचे. भाकपा (माले) की विधान पार्षद ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव और भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर भी उनके साथ थे।
जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत
समस्तीपुर में छात्र-युवाओं और भाकपा(माले) नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य नेताओं का जोरदार नारों और फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
समस्तीपुर में सीपीआई (एमएल) महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य का छात्र नेताओं ने किया स्वागत।
बीआरबी. कॉलेज के मुख्य द्वार पर संयुक्त छात्र मोर्चा के नेताओं ने संयुक्त छात्र मोर्चा के संयोजक एवं आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, मो. फैज, बासों, मानस कुमार, गौरव कुमार, एआईएसएफ के एलएनएमयू संयोजक अविनाश कुमार, जिला सह सचिव अभिषेक आनंद, प्रभात कुमार एवं शुभम की अगुआई में दर्जनों छात्र-युवाओं ने दीपंकर भट्टाचार्य का स्वागत किया और जिले में चल रहे छात्र आंदोलनों एवं उनकी मांगों की जानकारी दी।
समस्तीपुर जिला अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर भाकपा (माले) जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश, महिला नेत्री वंदना सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, ललन कुमार, महेश आदि वरिष्ठ माले नेताओं ने स्वागत किया।

सतमलपुर के बांसचौक स्थित कन्वेंशन स्थल पर वारिसनगर के पूर्व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भाकपा (माले) नेता फूलबाबू सिंह, आइसा राज्य सचिव प्रीति कुमारी, जीवछ पासवान, जिला परिषद सदस्य रिंकू देवी आदि ने दीपंकर भट्टाचार्य, शशि यादव, संतोष सहर समेत अन्य नेताओं का लाल गमछा, फूल-मालाओं और जोरदार नारों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाकपा (माले) के जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया।








